तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं

लेकिन, तमन्ना अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा फिक्र नहीं करतीं

तमन्ना भाटिया को अपने खाने को लेकर कोई रोक-टोक भी पसंद नहीं है

वह ज्यादा काम तभी कर पाती हैं, जब वह ज्यादा खाती हैं

तमन्ना को सुबह के नाश्ते में एक कंपलीट मूसली बाउल पसंद है

जिसमें रोल्ड ओट्स, नट्स, बैरीज, फ्रूट्स और दूध ये सभी हेल्दी चीजें शामिल हों

तमन्ना को ऑमलेट खाना भी काफी अच्छा लगता है

लंच में तमन्ना भाटिया प्रॉपर डाइट के तौर पर दाल, चावल और सब्जियां खाती हैं

तमन्ना के डाइट प्लान में जूस और सूप भी शामिल है

तमन्ना एक दिन में करीब 3 लीटर पानी पीती हैं

तमन्ना को अपने खाने में दही बेहद पसंद है, जो कि उन्हें अपने हर बार के खाने में चाहिए

तमन्ना डेली हेल्दी डाइट लेकर खुद को फ्रेश बनाए रखतीं हैं