8 दिसंबर का दिन बोधि दिवस के नाम से जाना जाता है.



यह दिन उस क्षण की याद दिलाता है, जब सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.



राजकुमार सिद्धार्थ गौतम से महात्मा बुद्ध बन गए थे.



अक्सर इस बात का जिक्र होता है भगवान बुद्ध के सिर पर आखिर क्या है.



भगवान बुद्ध के सिर पर 108 घोंघे(snail) हैं .



जो बुद्ध की कठिन तपस्या के दौरान पड़ती प्रचण्ड गर्मी से उनको राहत देने के लिए उनके सिर पर चढ़ के प्राण तज दिए थे.



बौद्ध धर्म में बाल मुंडवा के रखते हैं.



जब बुद्ध ने जब अपना गृह त्याग किया था तो अपने सिर के बालों को मुंडवाया था.



इन घोंघे ने बुद्ध की तपस्या के लिए अपना जीवन दे दिया था .



जब गौतम बुद्ध खड़े हुए तो उन्होंने उनके बल्कि बलिदान के लिए शहीद माना