8 दिसंबर के दिन हर साल बोधि दिवस के रूप में
मनाया जाता है.


बोधि दिवस को बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है.
बुद्ध का अर्थ जागृत या प्रबुद्ध व्यक्ति से है.


बोधि दिवस पर जानते हैं गौतम बुद्ध के जीवन से
जुड़े जरूरी तथ्यों के बारे में.


बुद्ध का नाम सिद्धार्थ था, इनका जन्म जन्म नेपाल में कपिलवस्तु की
रियासत लुंबिनी में हुआ था.


16 वर्ष की आयु बुद्ध का विवाह यशोधरा के साथ हुआ
और बेटे राहुल का जन्म हुआ.


29 वर्ष की आयु में बुद्ध गृह त्याग कर ज्ञान प्राप्ति के
लिए निकल पड़े.


कहा जाता है कि, बिहार के गया शहर में पीपल वृक्ष (बोधिवृक्ष)
के नीचे इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई.


बुद्ध ने 483 ईसा पूर्व में कुशीनगर में महापरिनिर्वाण
(मृत्यु) को प्राप्त किया.