इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म बजरंगी भाईजान का आता है

इस फिल्म का कुछ हिस्सा सलमान खान के घर और पनवेल फार्म हाउस पर शूट हुआ था

इस लिस्ट में दूसरा नाम फिल्म वीर जारा का आता है

इस फिल्म का कुछ हिस्सा सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुआ था

की एंड का फिल्म का कुछ हिस्सा अमिताभ बच्चन के बंगले पर भी शूट हुआ था

बॉम्बे टॉकीज फिल्म का कुछ शूट अमिताभ के बंगले प्रतीक्षा में हुआ था

फैन फिल्म का कुछ हिस्सा शाहरुख खान के घर मन्नत में शूट हुआ था

इस लिस्ट में फिल्म रंग दे बसंती का भी नाम शामिल है

इस लिस्ट में संजय दत्त की बायोपिक संजू का भी नाम शामिल है

इस फिल्म का कुछ शूट संजय दत्त के घर पर भी हुआ था