बिहार का असली नाम मगध है

बिहार को पहले प्राचीन इतिहास में मगध के नाम से जाना जाता था

यह जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है

वहीं बिहार का एक शहर है बेतिया, ये पश्चिम चंपारण में स्थित है

'बेतिया' शब्द 'बेंत' से उत्पन्न हुआ है

बेतिया राज का महल उदयपुर पक्षी उद्यान, सागर पोखरा और काली मंदिर यहां काफी प्रसिद्ध हैं

यहीं पर महात्मा गांधी ने हजारी मल धर्मशाला में रहकर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिए

बता दें, बेतिया का पुराना नाम वेत्रवती था.