भारत के हर राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है

ऐसे में हर किसी का मन या तो किसी ठंडे हिल स्टेशन जानें का करता है या किसी वॉटर पार्क जाने को करता है

अगर आप भी ऐसी चिलचिलाती गर्मी में वॉटर पार्क जानें का सोच रहे हैं

तो आइए आज हम आपको पटना के कुछ अच्छे और सस्ते वॉटर पार्क के बारे में बताने वाल हैं

यहां आकर आप गर्मी को भूल जाएंगे

इन वॉटर पार्क में पटना के काफी लोग रोजाना आकर एन्जॉय करते हैं

जान लीजिए पटना के इन वॉटर पार्क के बारे में

छपाक वॉटर पार्क

हंगामा वॉटर पार्क

फंटासिया वॉटर पार्क