बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी भाग के मध्य में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक राज्य है

बौद्ध, जैन जैसे धर्मों से बिहार का काफी पुारना नाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं, भगवान महावीर स्वामी का जन्म बिहार में किस जगह हुआ था?

आइए जान लेते हैं, इसके बारे में

महावीर स्वामी का जन्म कुंडग्राम में हुआ था

कुंडग्राम बिहार के वैशाली जिले में स्थित एक सुंदर स्थान है

ये वर्तमान में बिहार के मुजफ्फरपुर में आता हैं

भगवान महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें 24वें तीर्थंकर है

12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद भगवान महावीर को केवलज्ञान प्राप्त हुआ

वहीं, उन्को 72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई