बिहार के धार्मिक स्थलों में सीतामढ़ी का भी नाम आता है

सीतामढ़ी जिला प्रभु श्रीराम से जुड़ा है

आप सोच रहे होंगे कि सीतामढ़ी क्यों इतना महत्व प्रभु श्रीराम के लिए रखता है

आइए यहां जान लेते हैं

सीतामढ़ी में पुनौरा धाम स्थित है

इसको माता सीता की जन्मभूमि माना जाता है

वहीं सीता माता के पिता का राज्य जनकपुर अभी नेपाल में आता है

पुनौरा धाम ही वह पवित्र स्थान है, जहां राजा जनक को सीता माता मिली थी

यह स्थान अब दौरा किया जाने वाला तीर्थस्थल बन गया है

सीतामढ़ी में स्थित धार्मिक जानकी मंदिर भी देश-दुनिया में काफी प्रसिद्ध है