सीएम नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम में बनने वाले जानकी मंदिर का डिजाइन साझा किया



सीतामढ़ी का पुनौरा धाम देवी सीता की जन्म स्थल है



निर्माण और पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के गठन की भी घोषणा हुई है



पुनौरा धाम में बनने वाला मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है



सीतामढ़ी का यह स्थल और भी ज्यादा आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनने वाला है



पुनौरा धाम मंदिर का डिजाइन पूरी तरह तैयार कर लिया गया है



इसका मॉड्यूल भी सार्वजनिक रूप से साझा किया गया है



इस परियोजना से न केवल धार्मिक महत्त्व बढ़ेगा



स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक प्रगति का भी अवसर मिलेगा



पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु सीएम नीतीश कृतसंकल्पित हैं