बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज है

शो से एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो रहे हैं

अरुण माशेट्टी आज के एलिमिनेट होने वाले पहले सदस्य बने हैं

जिनके बाद शो से अंकिता लोखंडे एविक्ट हुईं

अब अंकिता के बाद एक और सदस्य का एलिमिनेशन हुआ

शो से मन्नारा चोपड़ा भी बाहर हो गईं हैं

इसी के साथ मन्नारा शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में रहीं

ऐसे में शो के टॉप 2 भी सामने आ चुके हैं

मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार शो के टॉप 2 बन चुके हैं

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन का विनर कौन होगा