बिग बॉस के घर में ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी हर सीजन में बरकरार रहती है

बिग बॉस सीजन 8 में सोनाली राउत ने अली कुली मिर्जा को थप्पड़ जड़ा था

थप्पड़ के पीछे सोनाली का आरोप था कि अली ने उन्हें कंबल के अंदर गलत तरीके से छुआ है

साथ ही अली कुली मिर्जा ने बिग बॉस के घर की छत को फलांगकर बाहर निकलने की हरकत भी की थी

बिग बॉस सीजन 9 में किश्वर मर्चेंट ने काफी गलत हरकत की थी

किश्वर मर्चेंट ने गिलास में थूककर ऋषभ सिन्हा को पानी पिलाया था

बाद में इस हरकत के बाद किश्वर को शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने ऋषभ से माफी मांगी थी

बिग बॉस सीजन 10 में स्वामी ओम ने अपने साथी कंटेस्टेंट पर यूरिन फेंक दिया था

इस वजह से स्वामी ओम को घर से निकाल दिया गया था

बिग बॉस सीजन 11 में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला के एक बेड पर सोने की हरकत भी सामने आई थी

बेनाफ्शा और प्रियांक के बीच हुई इस हरकत को लेकर बाकी घरवालों ने आपत्ति भी जताई थी