नील भट्टा और ऐश्वर्या शर्मा आजकल लाइम लाइट में छाए हुए हैं

दरअसल ये कपल आजकल बिग बॉस के घर में है

जिस कारण नील-ऐश्वर्या खूब सुर्खियों में हैं

फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं

बिग बॉस 17 के घर में आने के बाद नील बेस्ट पति के नाम से भी मशहूर हो गए हैं

बिग बॉस के घर में नील को अक्सर अपनी पत्नि को प्यार और सपोर्ट करते देखा गया है

बता दें की आज इस क्यूट कपल की सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी है, जिसे ये BB17 हाउस में मना रहे हैं

नील ने घर वालों के साथ मिलकर ऐश्वर्या को बेहद प्यारा सर्पाइज दिया है

BB हाउस में कुछ इस अंदाज में मनाई गई नील-ऐश्वर्या की शादी की सालगिरह

कपल के इस क्यूट मूमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया