मन्नारा चोपड़ा एक इंडियन एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड तेलुगु तमिल और कन्नड़ फिल्मों में एक्टिंग करती हैं

उनका रियल नाम बार्बी हांडा है

एक्ट्रेस मन्नारा टेलीविजन में पहली बार बिग बॉस 17 के घर में दिख रही हैं

वो प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं

मन्नारा का जन्म 25 मई 1991 को हरियाणा के अंबाला कैंटोनमेंट में हुआ था

उनके पास बीबीए की डिग्री है

उन्होंने साल 2014 में फिल्म जिद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

फिल्मों में आने से पहले मन्नारा एक फैशन डिजाइनर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं

हाल ही में मन्नारा एक कॉन्ट्रोवर्सी में आई थीं

अपनी फिल्म थिरागबदरा सामी के प्रमोशन के दौरान फिल्म डायरेक्टर एएस रवि कुमार ने उन्हें किस किया था

उस घटना के बाद एक्ट्रेस काफी हैरान नजर आई थीं