रुपाली गांगुली आज की डेट में टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं

अनुपमा सीरियल से रुपाली ने घर घर में अपनी पहचान बनाई है

लेकिन क्या आप जानते हैं रुपाली के लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था

रुपाली के पिता ने 1991 में दुश्मन देवता डायरेक्ट की थी

फिल्म के फ्लॉप हो जाने के कारण उनको काफी लॉस झेलना पड़ा

जिसके चलते घर में भी काफी पैसों की तंगी हो गई

इस स्ट्रेस के कारण रुपाली के पिता को डायबिटीज भी हो गया था

रुपाली ने बताया की वर्ली से पृथ्वी थिएटर वे पैदल जाती थीं

पृथ्वी थिएटर में उनको आत्मकथा प्ले में रोल के लिए 50 रूपए मिले थे

उन्होंने ये भी बताया कि उस समय फिल्म बनाने के लिए सब दांव पर लगा दिया जाता था