ये रिश्ता में नायरा की बहन का किरदार निभाने वाली गायत्री बेहद बदल गई हैं

सीरियल में कांची सिंह ने नायरा की बहन गायत्री का रोल का निभाया था

कांची ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बना ली थी

एक्ट्रेस काफी टाइम से पर्दे से दूर हैं

इस दौरान गायत्री का लुक भी पहले से काफी चेंज हो गया है

कांची अब कुछ इस तरह दिखती हैं

कांची सिंह को आखिरी बार सीरियल ‘कुर्बान हुआ’ में देखा गया था

गायत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं

एक्ट्रेस के लुक्स देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं

फैंस का कहना है कि कांची अब पहले से ज्यादा सुंदर दिखने लगी हैं