बिग बॉस 17 का फिनाले रविवार को हुआ

मुनव्वर फारूकी ने 17 वें सीजन की ट्रॉफी जीती

अभिषेक सीजन के रनर अप रहे

इससे पहले बिग बॉस के घर में कई ड्रामे देखने को मिले

अभिषेक का समर्थ को थप्पड़ मारना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा

अब इस पर अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है

अभिषेक समर्थ को थप्पड़ मार विलेन बन गए थे

लेकिन रनर अप बन कर फिलहाल वे सबकी नजरों में हीरो बने हुए हैं

अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मारने पर कहा कि मुझे अब दिल से बुरा लग रहा है

और समर्थ के लिए मैं दिल से बुरा फील कर रहा हूं