रविवार को हुए बिग बॉस फिनाले में मुनव्वर ने 17 वें सीजन को अपने नाम कर लिया

इससे पहले पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गई

फैंस कयास लगा रहे थे कि अंकिता कम से कम टॉप 2 में आएगी

लेकिन अंकिता चौथे नंबर पर रहकर घर से एविक्ट हो गईं

अंकिता के घर से बेघर होने पर खुद सलमान खान भी शॉक्ड हैं

अंकिता जब शो से बाहर हुई तो सलमान खान ने कहा

मुझे लगा था कि आप शो जीत रही है लेकिन आपके एविक्शन से मैं खुद हैरान हूं

इसके अलावा सलमान ने कहा कि बिग बॉस में आपकी जर्नी सबसे मुश्किल रही

इस पर अंकिता ने कहा कि मेरा परिवार मेरा इंतजार कर रहा है इसलिए मैं कुछ हारी नहीं हूं

टीवी मेरी कर्म भूमि है और मैं यहां की बेटी हूं