बिग बॉस 16 ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए नमिश तनेजा से फैसल शेख तक को न्योता भेजा है



बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट को फिर बिग बॉस 16 के घर में बुलाया गया है



शिव ठाकरे की एक्स गर्लफ्रेंड वीणा जगताप का भी नाम सामने आ रहा है



बिग बॉस 16 में विकास मानकतला एंट्री करने वाले हैं



फैशल शेख भी इस शो में एंट्री कर सकते हैं



इस लिस्ट में ड्रामा क्वीन राखी सावंत का भी नाम शामिल है



मेकर्स ने रोहन गंडोत्रा को इस शो के लिए अप्रोच किया है



बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान को भी न्योता दिया गया है



मेकर्स ने कुशाग्र दुआ को बिग बॉस 16 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के लिए न्योता दिया है



नमिश तनेजा बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस 16 में एंट्री कर सकते हैं