कैटरीना और विक्की की शादी को आज एक साल पूरा हो चुका है



दोनों अपनी एनिवर्सरी पहाड़ों में सेलिब्रेट कर रहे हैं



एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए विक्की ने अपनी वाइफ को महंगा गिफ्ट दिया है



सूत्रों के मुताबिक, विक्की ने कैटरीना को कस्टमाइज ज्वेलरी गिफ्ट की है



वहीं कैटरीना ने विक्की को एक कार गिफ्ट की है



फैंस इन गिफ्ट्स को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं



विक्की और कैटरीना कि कैमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है



फैंस तो ये भी जानना चाहते हैं कि ये कपल कहां पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए गया है



9 दिसंबर, 2021 के दिन विक्की और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे थे



इस कपल कि शादी राजस्थान में हुई थी जहां काफी ज्यादा सिक्यॉरिटी रखी थी