तन्वी ठक्कर ने पति आदित्य कपाड़िया संग बाथरूम में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया



तन्वी प्रेग्नेंट हैं ऐसे में उनके पति ने वैलेंटाइन्स डे को खास बनाने की पूरी कोशिश की



तन्वी के पति ने उनके संग बाथटब में वैलेंटाइन मनाया



बैकग्राउंड में भीगे-भीगे सॉन्ग बज रहा था



वीडियो में कपल को मिरर में सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है



वीडियो को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा वैलेंटाइन्स डे पर भीगे-भीगे



2021 में तन्वी ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड आदित्य कपाड़िया संग शादी की



तन्वी के पति आदित्य शाका लागा बूम बूम से पॉपुलर हुई थीं



तन्वी की प्रेग्नेंसी को 20 वीक्स हो गए हैं



तन्वी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को शेयर करती रहती हैं