नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर इवेंट के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लगातार चर्चा में हैं

अब एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपने यूनिक आउटफिट को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है

देसी गर्ल ने बताया कि उन्होंने 65 साल पुरानी साड़ी से बनी ड्रेस पहनी थी

डिजाइनर stylebyami के इस विंटेज लुक में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही थीं

खादी सिल्क से बनी इस साड़ी पर चांदी के धागे और सोने का प्रिंट किया गया था

देसी गर्ल की ये लग्जरी ड्रेस भारतीय कारीगरों के हाथों से बनी हुई थी

इंड्रो-वेस्टर्न लुक को प्रियंका ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज से कंप्लीट किया था

हैवी मेकअप खुले बाल ग्लोबल स्टार के इस लुक को और क्लासी बना रहे थे

प्रियंका की मिलियन डॉलर स्माइल ने इस लुक में चार चांद लगा दिए थे

पति निक जोनस के साथ एक्ट्रेस ने इस यूनिक आउटफिट में जमकर पोज दिए