रेड कार्पेट पर स्टाइल आइकॉन बनकर उतरीं भूमि पेडनेकर

अवॉर्ड नाइट में पहुंची भूमि पेडनेकर बिजली गिराती नजर आईं

क्रीम डीप नेक गाउन और नेट फैब्रिक का श्रग कैरी किए दिखीं भूमि

थाई स्लिट बॉडीकॉन गाउन में भूमि ने कई स्टाइलिश पोज दिए

वहीं पैपराजी के कैमरे में भूमि की हसीन मुस्कुराहट भी कैद हुई

भूमि की कातिलाना निगाहें और हंसी पर तो फैंस भी दिल हार बैठे

सोशल मीडिया पर भूमि की ढेरों तस्वीरें वायरल हो रही हैं

रेड कार्पेट पर भूमि का परफेक्ट अंदाज हर किसी का ध्यान खींचता है

अपनी एक्टिंग से तो भूमि ने इंडस्ट्री में खूब लोहा मनवाया है

वहीं अब अपने गजब के स्टाइल से भी भूमि महफिल लूटने का काम कर रही हैं