स्टाइल आइकॉन्स अवॉर्ड्स में दिखी वरुण, अनुष्का, कृति की शानदार केमिस्ट्री
स्टाइल आइकॉन्स अवॉर्ड्स में तीनों ने साथ में जमकर पोज दिए
अनुष्का और कृति सेनन का बॉन्ड भी फैंस को बेहद पसंद आया
पिंक कारपेट पर ये सेलेब्स एक दूसरे से काफी देर तक बात करते नजर आए
कृति और वरुण दोनों ने कैमरे के सामने साथ में खूब पोज दिए
अनुष्का और वरुण काफी देर तक बातें करते नजर आए
लुक की बात करें तो अनुष्का ने ब्लैक थाई स्लिट गाउन कैरी की
लुक कम्पलीट करने के लिए डायमंड ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप किया
कृति ने बॉडीकॉन गाउन के साथ ब्लैक ग्लब्स कैरी किए वहीं डार्क आई मेकअप में वह नजर आईं
वरुण धवन शिमरी ब्लेजर सूट में कृति-अनुष्का संग काफी हैंडसम लग रहे हैं