भोपाल रियासत पर लंबे समय तक महिला बेगमों का राज रहा था

भोपाल रियासत बेगमों के शासन के लिए भी जाना जाता है

बेगमों के हाथ में रियासत की सत्ता 1819 से लेकर 1926 तक रही थी

यहां पर महिला शासकों ने वो सब किया जो शायद पुरुषों के लिए भी कर पाना आसान न था

इस रियासत की नींव तो दोस्त मोहम्मद खान ने रखी थी लेकिन इसको सही पहचान यहां की बेगम नवाबों ने दी थी

आइए जानते हैं महिला बेगमों ने कब से कब तक शासन किया था

कुदसिया बेगम- 1819-1837

नवाब सिकंदर बेगम- 1860- 1868

बेगम शाहजहां- 1868-1901

बेगम कैखुसरो जहां- 1901-1926

Thanks for Reading. UP NEXT

भोपाल रियासत की वो महिला बेगम, जिसने अंग्रेजों से वापस छीना जामा मस्जिद

View next story