भोपाल रियासत की सबसे पहली महिला नवाब थीं कुदसिया बेगम

जिन्हें गौहर बेगम के नाम से भी जाना जाता था

केवल 18 साल की उम्र में उनको नवाब बना दिया गया था

भोपाल रियासत की दूसरी महिला नवाब थीं सिकदर जहां

उन्होंने दिल्ली की जामा मस्जिद को अंग्रेजों से वापस लेने में बहुत बड़ा योगदान निभाया था

1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने जामा मस्जिद को बंद कर दिया था

अंग्रेज मानते थे कि मुसलमान मस्जिद में जमा होकर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ साजिश रच सकते हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर जहां ने अपनी रियासत के अंदर आने वाले हर एक गांव का दौरा किया था

उन्होंने शिक्षा के लिए बहुत काम किया जैसे उन्होंने शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए बाहर से विद्वानों को बुलाया था

सिकंदर जहां बेगम के शासनकाल को भोपाल रियासत का स्वर्ण युग कहा जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

किसने रखी थी भोपाल रियासत की नींव?

View next story