डॉक्टर की गलती से हुआ इस फेमस एक्ट्रेस का मिसकैरिज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sambhavnasethofficial

बिग बॉस 2 फेम एक्ट्रेस संभावना सेठ काफी मुश्किल दौर से गुजरी हैं

Image Source: sambhavnasethofficial

उन्होंने 14 जुलाई 2016 को अविनाश मिश्रा से शादी की थी

Image Source: sambhavnasethofficial

शादी के 8 साल बाद उन्होंने मां बनने की कोशिश शुरू की

Image Source: sambhavnasethofficial

2024 में वह पहली बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन 3 महीने बाद उनका मिसकैरेज हो गया

Image Source: sambhavnasethofficial

उन्होंने डॉक्टर की मदद से IVF से प्रेग्नेंसी की थी

Image Source: sambhavnasethofficial

प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बहुत दर्द हो रहा था लेकिन डॉक्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया

Image Source: sambhavnasethofficial

डॉक्टर ने जरूरी जेनेटिक टेस्ट नहीं किया जिससे पता चलता कि बच्चा ठीक है या नहीं

Image Source: sambhavnasethofficial

स्कैन के समय पता चला कि बच्चा 15 दिन पहले ही मर चुका था लेकिन उन्हें पता नहीं चला

Image Source: sambhavnasethofficial

डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें जोड़ों की बीमारी की वजह से है जबकि वो गर्भपात का संकेत था

Image Source: sambhavnasethofficial

जब सब पता चला तो डॉक्टर ने सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण कहा जिससे संभावना बिल्कुल टूट चुकी थीं

Image Source: sambhavnasethofficial