इस हसीना ने भोजपुरी इंडस्ट्री की खोली पोल-पट्टी, अश्लीलता को लेकर कह दी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sambhavnasethofficial

एक्ट्रेस संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा में कई बार बवाल मचा चुकी हैं

Image Source: sambhavnasethofficial

हाल ही में इन्होंने हिंदी रश से बात करते हुए भोजपुरी सिनेमा की पोल पट्टी खोल दी है

Image Source: sambhavnasethofficial

एक्ट्रेस ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों में काम पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है

Image Source: sambhavnasethofficial

उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्ट्रेस किसी हीरो से अफेयर कर ले, तो उसे काम मिल जाता है

Image Source: sambhavnasethofficial

जो लड़कियाँ ये सब नहीं करतीं, उन्हें काम ही नहीं मिलता

Image Source: sambhavnasethofficial

अब भोजपुरी इंडस्ट्री में खुलकर कहा जाता है कि बिना स्टार से मिलने का कोई फायदा नहीं

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना ने कहा कि कई बार लड़कियों को मजबूरी में ऐसे लोगों के पास जाना पड़ता है

Image Source: sambhavnasethofficial

उन्होंने ये भी माना कि इसमें कुछ लड़कियां भी गलत होती हैं, जो ये सब करती हैं

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना ने कहा कि अब भोजपुरी फिल्मों में बहुत अश्लीलता दिखाई जाती हैं

Image Source: sambhavnasethofficial