भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस है मुस्लिम, फैंस समझते थे हिंदू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranichattarjeeofficial

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बदलकर कदम रखा था

Image Source: ranichattarjeeofficial

ठीक उसी तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने नाम बदलकर इडंस्ट्री में कदम रखा

Image Source: ranichattarjeeofficial

उन्होंने हिंदू नाम के साथ एंट्री ली थी मगर असल में वो मुस्लिम हैं

Image Source: ranichattarjeeofficial

डेब्यू फिल्म में ही एक सीन की वजह से इस एक्ट्रेस को अपना नाम बदलना पड़ा था

Image Source: ranichattarjeeofficial

वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रानी चटर्जी हैं

Image Source: ranichattarjeeofficial

रानी चटर्जी मुस्लिम परिवार से हैं और उनका असली नाम सबीहा शेख है

Image Source: ranichattarjeeofficial

रानी की डेब्यू फिल्म ससुरा बड़ा पइसा वाला में एक सीन मंदिर में शूट होना था

Image Source: ranichattarjeeofficial

भगवान की मूर्ति के सामने सिर टेकना था लेकिन डायरेक्टर को इस बात से मंदिर में बवाल होने का डर था

Image Source: ranichattarjeeofficial

इसी वजह से शूटिंग के दौरान लोगों ने जब डायरेक्टर से एक्ट्रेस का नाम पूछा तो उन्होंने रानी चटर्जी कह दिया

Image Source: ranichattarjeeofficial

जिसके बाद से फिर एक्ट्रेस का नाम रानी चटर्जी ही पड़ गया

Image Source: ranichattarjeeofficial