भोजपुरी सिनेमा के सबसे मेहनती कलाकारों में खेसारी लाल यादव का नाम शुमार होता है

Image Source: खेसारी इंस्टाग्राम

खेसारी लाल यादव ने कड़ी धूप में कैसेट बेचकर भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थी

उन्होंने परिवार के लिए भी खूब स्ट्रगल किया है

परिवार का पेट पालने के लिए खेसारी लाल यादव ने लिट्टी चोखा से लेकर दूध तक बेचा है

अपनी भैसों के लिए उन्होंने चोरी तक की है

Image Source: खेसारी इंस्टाग्राम

खेसारी ने बताया था कि वह अपनी भैसों का चारा दूसरों के खेतों से चोरी करते थे

Image Source: खेसारी इंस्टाग्राम

चोरी ही नहीं खेसारी लाल यादव ने स्ट्रगल डेज में दूध में पानी मिलाकर बेचा है

10 रुपए बचाने के लिए उन्हें ये हेरा फेरी करनी पड़ती थी

लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रख उनकी जिंदगी पलट गई

Image Source: खेसारी इंस्टाग्राम

आज वो अपने बच्चों की ख्वाइश से लेकर अपने हर शौक को पूरा करते हैं