भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने खूब स्टारडम हासिल किया है

आज रवि किशन राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमा रहे हैं

लेकिन रवि की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया जब उनके टैंटर्म उनकी बर्बादी की वजह बनने लगे थे

Image Source: रवि किशन फेसबुक

इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में रवि किशन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे

रवि किशन ने बताया था कि हैवी डिमांड्स की वजह से उन्हें 'गैंग ऑफ वासेपुर' से रिजेक्ट कर दिया गया था

रवि किशन ने मेकर्स के सामने दो बड़ी शर्ते रखी थीं

Image Source: रवि किशन फेसबुक

अहंकार में डूबे रवि किशन ने 25 लीटर दूध से नहाने और गुलाब की पत्तियों पर सोने की शर्त रखी थी

रवि किशन ने खुद कुबूला था कि वह काफी अहंकारी हो गए थे

ऐसे में मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: रवि किशन इंस्टाग्राम

रवि किशन को इस फिल्म से निकाले जाने का मलाल आज तक है