अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है

अनुपमा नए डांस एकेडमी की शुरुआत कर चुकी है और पहला दिन काफी अच्छा भी रहा

अनुपमा में चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी की एंट्री हो चुकी है, जो डांस सीखना चाहती है लेकिन उसके पिता के पास डांस सीखाने के पैसे नहीं होते हैं

ऐसे में अनुपमा उसके पिता से कहती है कि वो उस बच्ची को डांस सीखाएगी

पाखी अब अनुपमा के सपोर्ट में उतर चुकी है और कपाड़िया हाउस में एंट्री लेकर बरखा के होश उड़ा दिए हैं

अनुपमा और अनुज के पसंद का पाखी ब्रेकफॉस्ट बनवाती है, जिसे देख बरखा हैरान हो जाती है

अधिक से पाखी कहती है कि तुम ठीक कहते हो कितनी भी लड़ाई क्यों ना हो लेकिन हमें साथ रहना चाहिए

अंकुश से पाखी कहती है कि क्या वो भी ऑफिस ज्वॉइन कर सकती है जिस पर अंकुश हांमी भर देता है बरखा से पाखी कहती है कि जब तक राजा-रानी महल में वापस नहीं आते वो मंत्री बनकर वहीं रहेगी

बा इधर वनराज के लिए अनुपमा का हाथ मांगने उसके घर जाती है

अनुपमा ये कहते हुए बा को चुप करवा देती हैं कि उन्हें बात करती है तो अनुज के बारे में करें