करण मेहरा छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं
उन्होंने टीवी सीरियल ये रिश्ता में नैतिक के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई
एक्टर के चाहने वाले एक बार फिर उन्हें ऐसे ही किरदार के साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं
लेकिन,कुछ समय से एक्टर सीरियल से बिल्कुल ही गायब हो गए हैं
एक्टर सीरियल में भले ही नजर नहीं आ रहे हैं,लेकिन एक के बाद एक उनका सॉन्ग रिलीज हो रहा है
हाल ही में एक्टर का नया सॉन्ग तुम तो ऐसे न थे रिलीज हुआ है
बता दें कि एक्टर काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से परेशान भी हैं
एक्टर उनकी वाइफ निशा रावल के साथ कोर्ट में केस चल रहा है
करण मेहरा ने एक्ट्रेस निशा रावल के संग शादी साल 2012 में की थी
लेकिन अब दोनों कपल काफी समय से अपनी-अपनी जिंदगी अलग बिता रहे हैं