भाबीजी फेम आसिफ शेख को लोग नल्ला क्यों समझते थे, स्लाइड्स के जरिए जानें

आसिफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें नल्ला समझते थे और उनका फोन उठाना बंद कर दिया था

हालांकि आसिफ ने हार नहीं मानी फिर से शुरुआत की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

आसिफ के लिए 2011 से लेकर 2014 तक का वक्त बहुत कठिन रहा

आसिफ के मां को हार्ट और किडनी की समस्या थी, ऐसे में अस्पताल आने जाने के चक्कर में उन्होंने काम छोड़ दिया

चार साल में आसिफ को पता चल गया कि जिंदगी की असलियत क्या होती है

आसिफ ने कहा कि लोग उनका फोन नहीं उठाते थे, सबको लगता था कि काम ना होने की वजह से पैसे ना मांग ले

असिफ ने कहा कि उन्हें पता चल गया कि कौन अपना है और कौन पराया है

आसिफ ने कहा कि वक्त काफी ताकतवर होता है वो जो सिखाए, उसे सीख लेना चाहिए

आसिफ ने कहा कि वैसे भी अच्छा वक्त नहीं बल्कि बुरा वक्त ही हमें बहुत कुछ सीखाता है