शिवांगी जोशी को आखिर सेट पर क्यों सुनने पड़ते थे ताने, स्लाइड्स के जरिए जानें

शिवांगी मुंबई की रहने वाली नहीं हैं, उनका जन्म और पालन-पोषण देहरादून में हुआ था

शिवांगी जोशी ने 2013 में खेलती है जिंदगी आंख मिचोली से टीवी पर डेब्यू किया था

शिवांगी जब पहले दिन शूट कर रही थीं तो सेट पर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया

शिवांगी को ऐसी-ऐसी बातें बोली गईं कि वो कंट्रोल नहीं कर पाईं और घर आने पर फूट-फूट कर रोईं

शिवांगी ने कहा कि उन्हें पहले शॉट में कैमरा लुक देना था

लेकिन उनका पहला दिन था इसलिए नहीं पता था कि कैमरे में नहीं देखते

जैसे ही शिवांगी ने कैमरे में देखा डायरेक्टर ने शॉट कट कर दिया

सेट पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया बच्ची है, कहां से ले आए?

किसी ने कहा कि सिर्फ शक्ल देखकर ले आए