हेयर सीरम लगाने से उलझे बालों को सुलझाने में मिल सकती है मदद

हवा में बालों को खराब होने से बचाने में असदार है हेयर सीरम

बालों में हेयर सीरम लगाने से डैमेज नहीं होंगे बोल

बालों की चमक को बढ़ाने के लिए लगाएं हेयर सीरम

झड़ते और टूटते बालों की परेशानी से बचाव कर सकता है हेयर सीरम

बालों पर सीरम लगाने से पहले बालों को अच्छे से धोएं. इसके बाद हाथों को साफ करें और हथेली पर हेयर सीरम डालकर अपने बालों पर लगाएं

करीब 5 से 10 सेकंड तक बालों को हथेली से मलें.

ध्यान रखें कि कभी भी हेयर सीरम को स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए.

हेयर सीरम लगाते वक्त बालों को न खींचें.

हेयर सीरम लगाने के दौरान चौड़ी मुंह वाली कंघी का इस्तेमाल करें.