उल्टी जैसा महसूस होने पर तुलसी का रस पिएं. इससे उल्टी रुक सकती है.

नीम की छाल को घिसकर चाटने से उल्टी रुक जाती है.

उल्टी होने पर 2 से 3 लौंग मुंह में चबाएं. इससे उल्टी रोकने में मदद मिलेगी.

नींबू का रस पीने से उल्टी रुक सकती है.

कलौंजी का तेल नींबू के रस में मिलाकर पीने से उल्टी की परेशानी से राहत मिल सकती है.

उल्टी आने पर मुंह में दो से तीन काली मिर्च चबाएं. इससे उल्टी रुक सकती है.

अदरक और नींबू के रस को एक साथ मिक्स करके पीने से उल्टी रुक सकती है.

गिलोय का रस पीने से उल्टी की परेशानी को कम किया जा सकता है.

धनिया की पत्तियां, अदरक, नींबू और पुदीने को मिक्स करके चटनी तैयार करके खाएं. इस चटनी के सेवन से उल्टी की परेशानी कम हो सकती है.

अजवाइन का पानी पीने से उल्टी की समस्या से राहत मिल सकती है.