मॉनसून शुरू हो गया है, लेकिन अब भी तेज धूप निकलती है

तेज धूप स्किन को डार्क और टैनिंग से भर देती है

इसके लिए आप बॉडी की पॉलिशिंग कर सकती हैं

बॉडी पॉलिशिंग से टैनिंग साफ होती है और त्वचा निखरती है

इसके अलावा शरीर की थकावट दूर होती है और आराम मिलता है

हल्दी, शहद और बेसन से बॉडी का एक्सफोलिएशन कर सकती हैं

खीरे के रस, एलोवेरा और नीम के पत्तों का पेस्ट बनाएं

इस पेस्ट को पूरी बॉडी पर लगाकर कुछ देर रखें

शहद, कॉफी और पपीता का पैक बनाकर बॉडी पर लगाएं

यह पेस्ट आपकी बॉडी से टैनिंग, मैल और जमी गंदगी को साफ भी करेगा