हर किसी को स्किन का ख्याल रखना जरूरी है

बदलता मौसम भी स्किन पर असर डालता है

मॉनसून में स्किन पर चिपचिपाहट हो जाती है

इससे स्किन पर पिंपल या फुंसी-फोड़े हो जाते हैं

मॉनसून में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे ऐसा होता है

इससे बचने के लिए त्वचा पर दही और हल्दी का पेस्ट लगाएं

अच्छे फेस वॉश से दिन में दो से तीन बार अपना मुंह धोएं

टमाटर लगाने से चेहरे की चिपचिपाहट कम होती है

चंदन और दही लगाने से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है

फेस पर एलोवेरा जेल लगाना भी चिपचिपाहट कम होगी