मानवी गागरू और कॉमेडियन कुमार वरुण शादी के बंधन में बंध चुके हैं



वेडिंग फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की



इसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिल्हन बनी हुई दिख रही हैं



सुर्ख साड़ी में मानवी दुल्हन बनीं



लाल रंग की डिजाइनर साड़ी में मानवी खूबसूरत लग रही हैं



वहीं शादी के न उन्होंने नो मेकअप लुक ही रखा



मानवी ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सुंदर सा कैप्शन भी लिखा



करीबियों के अलावा किसी को भी मानवी ने शादी का न्योता नहीं दिया



कुछ समय पहले ही मानवी ने कुमार वरूण के साथ सगाई की थी



वहीं अब सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है