ज्यादातर महिलाओं को रोजाना लिपस्टिक लगाना पसंद होता है

आज कल मैट लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है

कई बार इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है

इससे होठ रूखे होकर फटने लग जाते हैं

पेट्रोलियम जेली से मैट लिपस्टिक को आसानी से हटा सकते हैं

इससे लिप्स भी सॉफ्ट बने रहते हैं

क्लींजिंग वाटर से अपने लिप्स को साफ़ करें

लिप बाम लगाए रखना बहुत जरूरी है

रात को सोते वक़्त होठों पर नारियल तेल लगाएं

इससे लिप्स पिंक और सॉफ्ट रहेंगे.