आयुष्मान और अनन्या की ड्रीम गर्ल 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है

इस बीच दोनों अपने फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं

वहीं अब आयुष्मान और अनन्या फैंस के साथ अपने दिल के राज़ भी शेयर कर रहे हैं

एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया की वो रणबीर से क्यों जलते हैं

वहीं अनन्या ने बताया की वो अपनी फ्रैंड सुहाना की कौन सी चीज चुराना चाहती हैं

सबसे पहले आयुष्मान कहते हैं वो रणबीर से रॉकस्टार छीनना चाहते हैं

क्यों की इस फिल्म में रणबीर सिंगर बने हैं

आयुष्मान का कहना है के वो भी रणबीर की तरह ऐसी फिल्म करना चाहते हैं

वहीं अनन्या कहती हैं की सुहाना बहुत अच्छी कवी हैं

इसलिए वो सुहाना के अंदर के इस टैलेंट को चुराना चाहेंगी

साथ ही वो सुहाना के कपड़े चुराना चाहती हैं ऐसा वो करती भी हैं