अयोध्या के राम मंदिर में श्रीराम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा और



मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है.



भगवान राम से लोगों की आस्था जुड़ी है.



श्रीराम के भक्तगण उनके जीवन से भलीभांति परिचित होते हैं.



शास्त्रों के अनुसार, 'राम' नाम की अपार महिमा है.



शास्त्रों के अनुसार, श्रीराम का जन्म 7323 ईसा पूर्व को हुआ था.



बताया जाता है कि श्री राम का नाम दशरथ राघव रखा गया था.



इसके बाद जब वे 14 वर्षों के वनवास के दौरान,



रावण का वध करते हैं, तब से उन्हें रामचंद्र कहा जाने लगा.



यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है.