रामोत्सव पर जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट पर दीपावली मनाई गई

जिससे पूरा नर्मदा तट श्रीराम के रंग में सज गया

ग्वारीघाट के सभी घाटों को 51 हजार दीपों की आकर्षक आकृति सजाया गया

मां नर्मदा की शंखनाद के साथ महाआरती का समापन किया गया

दीपोत्सव के साथ ही नर्मदा तट पर प्रदूषण रहित भव्य आतिशबाजी भी की गई

ये दीपोत्सव लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर किया गया

वहीं जबलपुर की जनता पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किए

पूरा नर्मदा तट जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया

राकेश सिंह ने पूज्य संतजनों, जनप्रतिनिधियों, जबलपुर के गणमान्य जनों पार्टी पदाधिकारियों और प्रशानिक अधिकारियों के साथ मां नर्मदा की महाआरती की

शंखनाद के साथ ही लोगों ने दीपों को प्रज्वलित किया

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा आज अयोध्या में 500 साल के बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं

श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से पूरे देश में दिखाया गया

राकेश सिंह ने कहा, 'जब भगवान लंका विजय कर अयोध्या पहुंचे थे तो उस समय देश में सभी लोगों ने दीपोत्सव मनाकर खुशी मनाई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के इस खास अवसर को दीवाली की तरह मनाया जाए

हमने भी मां नर्मदा के पावन तट में जबलपुर के जनमानस के साथ दीपोत्सव मनाया है.