प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश के तीन जिलों के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 47 बच्चों को जन्म हुआ



इंदौर के तीन अस्पतालों में 33 बच्चों का जन्म हुआ, वहीं दमोह में 13 बच्चें का जन्म हुआ



भोपाल के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन प्रक्रिया से एक बच्चे का जन्म हुआ



इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल में सोमवार को 18 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें नौ बच्चियां और इतने ही बच्चें शामिल हैं



यहां 17 बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ, जबकि एक का सीजेरियन प्रक्रिया से हुआ



सरकारी एमटीएच अस्पताल में 11 शिशुओं का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ



सरकारी एमटीएच अस्पताल में जन्म लिए शिशुओं में आठ लड़कियां और छह लड़के हैं



दमोह जिले में दिन में सात लड़कों और छह लड़कियों का जन्म हुआ



परिजनों ने 22 जनवरी को प्रसव कराने का चिकित्सकों से अनुरोध किया था



लोगों का मानना है कि इस दिन जन्म लने वाले बच्चे में ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ राम के गुण होंगे