क्या वाक़ई प्यार में कोई हद नहीं होती है?

कई बार हम ऐसे ही ग़लतफ़हमियां पाल कर बैठ जाते हैं

रिलेशनशिप में भूल कर भी ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए

1. हर वक़्त पार्टनर से चिपके रहना

2. नज़रें मिलाइए, रखिए मत

3. प्यार कम, हक ज़्यादा जताना

4. हद से ज़्यादा उम्मीद रखना

5. अपनी लाइफ को एक्सप्लोर करना मत छोड़ दीजिए

6. अपनी ज़िंदगी का कंट्रोल खुद के हाथ में रखिए

7. प्यार में रियलिटी से दूर मत हो जाइए