सफल जीवने के लिए ये छह बातें किसी से शेयर ना करें

लोगों को कभी भी अपनी कमजोरी न बताएं

वो आपके खिलाफ इसका इस्तेमाल करेंगे

लोगों को कभी भी अपनी असफलताओं के बारे में न बताएं

कभी भी किसी से अपने प्लान के बारे में जिक्र न करें

शांति से काम कर लोगों को अपने रिजल्ट से जवाब दें

लोगों को अपने राज कभी न बताएं

राज खोलने वाले लोगों से दूर रहें

कभी भी अपनी इनकम या उसके स्रोत किसी को न बताएं

अपनी बड़ी चाल लोगों को कभी मत बताएं.