WPL Final में किसी मिली Tata Curvv?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 पूरी हो गई है. इस बार का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है.

WPL 2025 को स्पॉन्सर TATA ने किया, जिसमें इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के खिताब में टाटा कर्व दी गई.

WPL की शुरुआत से ही टाटा मोटर्स स्पॉन्सर कंपनी है. साल 2018 से टाटा IPL स्पॉन्सर कर रही है.

WPL 2025 की इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चिनेल हेनरी बनीं.

चिनेल हेनरी वेस्ट इंडीज की खिलाड़ी हैं, जो कि WPL 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलीं.

टाटा मोटर्स के स्पॉन्सर होने की वजह से IPL और WPL में खेले जा रहे सभी मैचों में टाटा की कार नजर आती है.

टाटा कर्व को पिछले अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.

सबसे पहले टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में लाया गया. इसके बाद पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को भी बाजार में लाया गया.

टाटा कर्व की एक्स-शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये से शुरू है.