Maruti Brezza की सेफ्टी रेटिंग क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार में एक साथ 5 लोग सफर कर सकते हैं.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ब्रेजा का नाम शामिल है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिलता है. इस कार में हेड-अप डिस्प्ले भी दिया है.

Image Source: marutisuzuki.com

ब्रेजा में K15B ISG इंजन लगा है, जिससे 74 kW की पावर और 137.1 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार बाइ-फ्यूल इंजन भी दिया है, जिससे इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ चलाया जा सकता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये कार पेट्रोल इंजन के साथ 19.89 kmpl की माइलेज देती है और सीएनजी में 25.51 km/kg की माइलेज देती है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: marutisuzuki.com