सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

युवाओं को खासतौर पर स्पोर्टी लुक वाली शानदार डिजाइन वाली बाइक्स पसंद आती हैं.

दुनिया में सबसे तेज स्पीड के मामले में पहला स्थान डॉज टॉमहॉक बाइक को मिलता है.

यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 676 किलोमीटर की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है.

सबसे तेज बाइक डॉज टॉमहॉक 2.5 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Dodge Tomahawk दो पहियों पर नहीं, बल्कि चार पहियों पर चलने वाली बाइक है.

इसमें 10-सिलेंडर वाइपर इंजन लगा है, जिससे आउटपुट में 500 hp की पावर मिलती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक की कीमत 550 हजार डॉलर है.

बाइक की बॉडी एल्युमिनियम, स्टील, टाइटेनियम और कार्बन फाइबर से मिलकर बनी है.

सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक की रफ्तार बुलेट ट्रेन की तुलना में करीब दोगुनी है.