किस देश के पास है सबसे महंगी कारें?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत समेत दुनियाभर में लग्जरी कारों को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है.

जब भी दुनिया के टॉप कार लग्जरी ब्रांड की बात होती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस का नाम आता है.

दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस ला रोज नोइरे ड्रॉपटेल है, जोकि इसी कंपनी की है.

रोल्स-रॉयस की कारें इंग्लैंड के गुडवुड में बनाई जाती हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है.

दुनिया की सबसे महंगी कारें ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और दुबई जैसे देशों में बनती हैं.

ब्रिटिश कंपनी बेंटले भी दुनिया की सबसे महंगी कारें बनाती है. कंपनी की मल्सैन को खूब पसंद किया जाता है.

इसके अलावा इतालवी कंपनी पगानी हाइपरकार की भी दुनिया के कार बाजार में अलग पहचान है.

जर्मन कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ की 300 एसएलआर रेसिंग कार 1100 करोड़ रुपये में हुई थी.

दुबई बेस्ड कंपनी डब्ल्यू मोटर्स की लाइकन हाइपर स्पोर्ट की कीमत 27 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.